उत्तराखंड में बड़ा हादसा- बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बच्चे की मौत, कई गंभीर घायल

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जनपद से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां सोमवार शाम बारत में जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि करीब 5 लोग घायल गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वाहन नेरी से बेलगांव बरात में जा रहा था। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कमांद के समीप सांकरी के पास वाहन हादसे शिकार हो गया। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। जिसमें से 13 वर्षीय एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई।, जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों को बौराड़ी चिकित्सालय लाया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे