रातोंरात करोड़पति बन गए उत्तराखंड के धीरेंद्र, चंबा में चलाते है दुकान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

रातोंरात करोड़पति बन गए उत्तराखंड के धीरेंद्र, चंबा में चलाते है दुकान

0000

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देवभूमी के एक और युवा ने ड्रीम 11 में टीम बनाई और उसकी किस्मत रातोंरात चमकी और वह करोड़पति बन गया। टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा निवासी धीरेन्द्र रावत शुक्रवार को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाकर करोड़पति बन गए हैं।




टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देवभूमी के एक और युवा ने ड्रीम 11 में टीम बनाई और उसकी किस्मत रातोंरात चमकी और वह करोड़पति बन गया। टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा निवासी धीरेन्द्र रावत शुक्रवार को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाकर करोड़पति बन गए हैं।

करोड़पति बनने के बाद से उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है और परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में उनकी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के दिखोल गाँव निवासी धीरेंद्र रावत, ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उनके खाते में 70 लाख रुपए भी जमा हो गए हैं।

बता दें कि धीरेन्द्र ने ड्रीम 11 पर यह टीम शुक्रवार शाम को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच की बनाई थी। इस टीम को न केवल नंबर एक की रैंक हासिल हुई बल्कि इसके साथ ही उन्हें एक करोड़ जीतने का संदेश भी प्राप्त हुआ और रात होते-होते उनके खाते में 70 लाख रुपए भी आ ग‌ए हैं। धीरेन्द्र वर्तमान में चंबा में ही एक दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि अपनी इस जीत से वह काफी खुश हैं।

बताया गया कि धीरेंद्र रावत लम्बे समय से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर पैसे लगाते थे। ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान मैच में अपना भाग्य आजमाया। मैच खत्म होने के बाद उसके पास एक करोड़ रुपए जीतने का मैसेज आया। एक करोड़ रुपए जीतने से धीरेंद्र बेहद खुश हैं। धीरेंद्र रावत ने बताया कि उनके अकाउंट में 24 घंटे के भीतर लगभग 70 लाख रुपये आ गये हैं। करीब 30 लाख रुपये टैक्स के रूप में काटे गये हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे