उत्तराखंड- शिक्षिका के आत्महत्या के मामले में प्रधानाध्यापिका गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लगाया था ये आरोप
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बौराड़ी की शिक्षिका विमला गुंसाई की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसी विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित प्रधानाचार्य पर शिक्षिका ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।
बता दें बीते 1 अक्तूबर को मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुंसाई ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था।विमला गुसांई ने सुसाइड नोट में अपने विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कालेज बौराड़ी में प्रधानाचार्य अर्चना उनियाल पर आरोप लगाए।
उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षिका अर्चना उनियाल के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा नई टिहरी कोतवाली में दर्ज किया था।
पुलिस ने रविवार को प्रधानाध्यापिका अर्चना उनियाल को उसके बौराड़ी स्थित आवास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। सहायक अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे