उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यूटिलिटी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड में पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है । अब टिहरी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां भिलगंना ब्लॉक अंतर्गतघनसाली-धुत्तु रोड पर सौड़ के पास पिकअप वैन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है । अब टिहरी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां भिलगंना ब्लॉक अंतर्गतघनसाली-धुत्तु रोड पर सौड़ के पास पिकअप वैन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर घुत्तु- घनसाली मोटरमार्ग पर पौखार गांव के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, वाहन में आठ लोग सवार थे।पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस- एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे