उत्तराखंड- दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत , परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड- दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत , परिवार में कोहराम

accident

टिहरी जिले से दुखद घटना सामने आ रही है। य़हां मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है । घटना से परिवार में मातम पसर गया है।


 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले से दुखद घटना सामने आ रही है। य़हां मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है । घटना से परिवार में मातम पसर गया है।

 

बताया जा रहा है कि मृतक पिता हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह चंबा से ऋषिकेश के लिये निकले थे।

इसी दौरान गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास स्कूटी अचानक फिसल गई। हादसे में स्कूटी सवार रमेश दत्त कोठारी (55) निवासी व विकाश कोठारी (35) पुत्र रमेश दत्त कोठारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे