उत्तराखंड - यहां आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, 12 वर्षीय मासूम को बनाया था निवाला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड - यहां आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, 12 वर्षीय मासूम को बनाया था निवाला

guuuuuuuuuuuu


 

टिहरी  (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले से बड़ी कबर सामने आ रही है। भिलंगना ब्लॉक के मयकोट गांव में मासूम को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को वन विभाग के शूटर जॉय हुकिल ने की टीम ने ढेर कर दिया गया है।

 

 

बता दें मासूम अरनव चंद (12) पुत्र रणवीर चंद निवासी मयकोट पट्टी आरगढ़ भिलंगना को बीते सप्ताह गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था। तब से लगातार वन विभाग गुलदार को ढेर करने और ग्रामीणों को जागरूक करने मे जुटी हुई थी।

ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए उसे मारने के लिए क्षेत्र में शूटर जाय हुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को तैनात कर दिया था। बताया जा रहा है कि गुलदार को तड़के 4 बजे शूट कर दिया गया है, जिसके बाद से विभागीय कार्रवाई जारी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे