उत्तराखंड | यहां स्कूल में 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव , मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड | यहां स्कूल में 8 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव , मचा हड़कंप

corona


 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। हर रोज चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक और 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इन्हें छात्रावास के अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया गया है।

 

सीएमएस नरेंद्रनगर डॉ अनिल नेगी ने बताया कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से अध्ययनरत छात्रों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर विभाग ने विद्यालय में 24 जुलाई को 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था. जिसमें से 8 छात्र और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सभी संक्रमित बच्चों व शिक्षक को विद्यालय के हॉस्टल के अलग कमरों में रखा गया है उनकी मॉनीटरिंग की जा रही है।  इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग इस बात की पड़ताल भी कर रहा है कि कहीं यह संक्रमण बाहर से आए किसी व्यक्ति के कारण तो नहीं हुआ है। साथ ही प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर में कोरोना संक्रमण गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub