देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद,परिजनों में कोहराम
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट ) देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। इस खबर के बाद से देवभूमि में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद स्थित देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह चौहान असम के मणिपुर में एक सैन्य अभियान के दौरान शहीद हो गया हैं। शहीद का पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन द्वारा आज सोमवार शाम उनके निवास ऋषिकेश पहुँच गया हैं। मंगलवार को दोपहर 12 बजें ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान की अंत्येष्टि की जाएगी।
,शहीद को अंतिम विदाई देने सीएम पुष्कर सिंह धामीं और कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल की भी पहुँचने की संभावना हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे