उत्तराखंड में बड़ा हादसा - यात्रियों से भरी बस पलटी, दो की मौत , कई घायल

उत्तराखंड के टिहरी में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश हाईवे पर नागणी के समीप यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई।
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के टिहरी में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश हाईवे पर नागणी के समीप यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई।
हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोग गंभीर रुप से घायल है। मिली जानकारी के मुताबिक बिश्वानाथ सेवा की बस सुबह करीब 10 बजे घनसाली से ऋषिकेश जा रही थी, तभी नागणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






