उत्तराखंड- डिवाइडर से टकरा कर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है। गुरूवार दोपहर यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
टिहरी ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है। गुरूवार दोपहर यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक TGMO की बस संख्या UK 10 पी ए 0059 हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही थी। गुरूवार दोपहर को उनियाल गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई । हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में एक महिला की गंभीर रूप से घायल हुई है। जबकि 11 लोगों को हल्की चोट आई हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ भिजवाया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे