लोकसभा चुनाव | देश में टॉप पर हैं उत्तराखंड से बीजेपी सांसद और उम्मीदावर, जानकर रह जाएंगे हैरान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

लोकसभा चुनाव | देश में टॉप पर हैं उत्तराखंड से बीजेपी सांसद और उम्मीदावर, जानकर रह जाएंगे हैरान

BJP

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक टिहरी की मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपनी कुल संपत्ति 184 करोड से अधिक बताई है तो उन्होंने जानकारी दी है कि उनके ऊपर करीब 135 करोड़ से अधिक की देनदारियां हैं।


टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) 2024 के लोकसभा चुनाव में 140 मौजूदा सांसदों ने अपने चुनावी शपथपत्र में जानकारी दी है कि उनके ऊपर एक करोड़ से अधिक की देनदारी है। वहीं 37 मौजूदा सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने  जानकारी दी है कि उनके ऊपर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है।

खास बात ये है कि इस लिस्ट में उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से इस बार भी चुनाव मैदान में उतरी मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सासंद माला राज्य लक्ष्मी शाह का नाम टॉप पर है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक टिहरी की मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपनी कुल संपत्ति 184 करोड से अधिक बताई है तो उन्होंने जानकारी दी है कि उनके ऊपर करीब 135 करोड़ से अधिक की देनदारियां हैं।

123

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और बीएसपी उम्मीदवार मलूक नागर हैं। मलूक की कुल संपत्ति 249 करोड़ से अधिक है तो उनके ऊपर 101 करोड़ से अधिक की देनदारियां हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे