लोकसभा चुनाव | मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आपका सहयोग मांगने आया हूं: धामी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

लोकसभा चुनाव | मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आपका सहयोग मांगने आया हूं: धामी

Dhami

आप लोगों ने इस क्षेत्र में पिछली बार कई मिथक तोड़े। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी से सहयोग मांगने आया हूं।


 

थराली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने एक बार फिर से अपनी सिटिंग एमपी माला राज्य लक्ष्मी शाह पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है तो कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला मैदान में हैं।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी-गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत पुरोला में बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित कर वोट की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- पुरोला में लोकसभा प्रत्याशी श्री माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में आए हुए आप सभी लोगों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

आप लोगों ने इस क्षेत्र में पिछली बार कई मिथक तोड़े। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी से सहयोग मांगने आया हूं।

पिछले 10 वर्षों में देश तेजी से आगे बढ़ा है और भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।  मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद परिदृश्य बदल गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की सफल राजनीति और कुटनीति ने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। ये आपके एक वोट की ही ताकत है कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। आज पूरा देश मोदी जी को अपना परिवार मानता है। महामारी में किसी को भूखा न सोना पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई। उनके नेतृत्व में जी20 का सफल आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा- आदरणीय मोदी जी से प्रेरणा लेते हुए हम भी महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व हमने आपसे यूसीसी का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया है। उत्तराखंड हिंदुस्तान में इस कानून को लागू करने वाला पहला राज्य है। नकल विरोधी कानून बनने के बाद युवाओं और उनके माता-पिता का सपना पूरा हो रहा है। अब उनका चयन भी हो रहा है और नियुक्ति भी मिल रही है।

आखिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से टिहरी से बीजेपी उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। साथ ही धामी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे