उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
टिहरी ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के टिहरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चम्बा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है। जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि वाहन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल है । बताया जा रहा है तीनों मृतक शिक्षक थे जो ऋषिकेश से टिहरी जा रहे थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे