उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा - यहां सड़क हादसे में पूर्व सैनिक और पत्नी की मौत

टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार को एक सड़क हादसे में पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी की मौत हो गई।
टिहरी.(उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार को एक सड़क हादसे में पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक मदन सिंह 75 साल और उनकी पत्नी सुंदरा देवी 70 साल शुक्रवार को देहरादून से अपने गांव पुनाणु जा रहे थे। इसी दौरान तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के समीप उनकी कार पलट कर रोड से कच्ची सड़क पर जा गिरी गई।
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लगभग ढाई बजे पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गाड़ी गिरने से कार चालक मदन सिंह और उनकी पत्नी सुंदरा देवी की मौत हो गई। शुरुआती जांच में हादसे का कारण खराब मौसम और कोहरा को माना जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे