उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यहां नदी में डूबा छोटा भाई, बचाने गया बड़ा भाई भी डूबा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यहां नदी में डूबा छोटा भाई, बचाने गया बड़ा भाई भी डूबा

river

टिहरी गढ़वाल ज़िले के थाना देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग में रविवार शाम दो सगे भाई अलकनंदा नदी में डूब गए। खबर से परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।


टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी गढ़वाल ज़िले के थाना देवप्रयाग से एक दुखद खबर सामने आ रही है। धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग में रविवार शाम दो सगे भाई अलकनंदा नदी में डूब गए। खबर से परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया।

 

जानकारी के अनुसार धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना बाह बाजार देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल में रविवार शाम 4 बजे नदी के किनारे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम पांच बजे के आसपास घर वापस आ गए।

घर लौटे दोनों बच्चों ने बताया कि परिजनों को बताया कि साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल (उम्र 12 वर्ष) व अभिषेक पुत्र हीरालाल (उम्र 8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जो कि अलकनंदा नदी के पास खेल रहे थे डूब गए हैं।

बच्चों ने बताया कि खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया. उसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश भी नदी में कूद गया. देखते ही देखते दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो हम वहां से डर कर भाग गए।

 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, जल पुलिस देवप्रयाग ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे नहीं मिल सकें। आज सुबह डीप डाइविंग टीम ढालवाला मौके पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुटी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे