उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, गंगा में समाया वाहन, 5 घायल, 6 लापता

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर मिली है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर रविवार तड़के एक मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पांच लोगों को निकाल लिया है। जबकि छह लोग लापता बताए जा रहे है।
हादसा मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच हुआ। रविवार की अल सुबह करीब तीन बजे चौकी ब्यासी,थाना मुनिकीरेती पर सूचना मिली कि एक मैक्स उत्तराखंड नंबर की जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी, गहरी खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। खाई से रेस्क्यू कर पांच यात्रियों को निकाला गया। जबकि छह लोगों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में 11 लोग सवार थे। बताया गया कि शनिवार की रात आठ बजे सभी लोग सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। रविवार अलसुबह मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हों गई और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। बताया गया है कि सभी लोग अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। ये लोग केदारनाथ यात्रा करके लौट रहे थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे