उत्तराखंड - यहां गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले से बडे हादसे की खबर सामने आ रही है। तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन ऋषिकेश से आगराखाल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कखुर के पास बोलेरो सड़क से नीचे खाई में गिर गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान दिलबर (35) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नरेंद्र नगर और बबलू उर्फ संजीत (25) पुत्र रणजीत सिंह की मौत हो गई। जबकि शीला (30) पत्नी दिलबर, आरव (6) पुत्र दिलबर, शिवांशी (4) पुत्री दिलबर, सुनील (26) पुत्र छप्पन सिंह का इलाज चल रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे