उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच अब इस पहाड़ी जिले में भी लगा कर्फ्यू

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच अब इस पहाड़ी जिले में भी लगा कर्फ्यू

उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच अब इस पहाड़ी जिले में भी लगा कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।  कोरोना ने मैदान से लेकर पहाड़ तक एक बार फिर कहर बरपाना शुरु कर दिया है। बड़ी खबर टिहरी से है जहां टिहरी डीएम ने भी कुछ इलाकों में सम्पूर्ण कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया है।


ये भी पढ़ें-  बड़ी ख़बर | कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड के इन शहरों-जिलों में आज से कर्फ्यू

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।  कोरोना ने मैदान से लेकर पहाड़ तक एक बार फिर कहर बरपाना शुरु कर दिया है। बड़ी खबर टिहरी से है जहां टिहरी डीएम ने भी कुछ इलाकों में सम्पूर्ण कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया है।

टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पूर्व पारित आदेशों में आशिक संशोधन करते हुए टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर, तहसील कीर्तिनगर (चौरास, दुगड्डा, बगवान, भल्लेगांव), तहसील देवप्रयाग (रणसोलीचार, हिण्डोलाखाल), तहसील जाखणीधार (अंजनीसैण), तहसील घनसाली (बूढाकेदार, पौखाल, दिनयखाल), तहसील कण्डीसौड़ (कण्डीसौड़ बाजार), तहसील धनोल्टी (धनोल्टी, कैम्प्टी, थत्यूड़) तथा तहसील नैनबाग (नैनबाग) में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं।

3 मई 2021 सुबह 05 बजे तक टिहरी गढ़वाल की उक्त तहसीलों में सम्पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी निर्धारित समय तक ही खुली रहेंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे