उत्तराखंड | टिहरी में बारिश से भारी तबाही, मलबे में दबे 15 घर, यहां 3 दिन के लिए स्कूल बंद
शनिवार को टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ। इसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए। हालांकि प्रशासन ने सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है।
टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
शनिवार को टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ। इसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए। हालांकि प्रशासन ने सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है।
जिले के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि आपदा को देखते हुए भिलंगना ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बंद रहेंगे।
भिलंगना ब्लॉक मां-बेटी की मौत
शनिवार को ही टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आए एक मकान के अंदर मां और बेटी दब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाई।
तोली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो ढाई बजे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी 36 वर्ष और उसकी बेटी अंकिता 15 साल अंदर मालबे में दब गई है। उन्हें तलाशने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सरिता देवी का शव मलबे से बरामद कर लिया है। तिनगढ़ गांव का जूनियर हाई स्कूल भवन भी भूस्खलन से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। विशन गांव दला गांव को जोड़ने वाला पैदल पुलिया भी बह गई है।
जौनपुर ब्लॉक में 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन ठप
टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में भारी मलबा भर गया है। जिससे ट्रांसफार्मर दब गए हैं। विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। विद्युत सब स्टेशन परिसर में सड़क का मलबा और पानी घुसा पड़ा हुआ है।
अगले 24 घंटे संभल कर रहें
मौसम विभाग ने एक बार फिर से राज्य में भारी बारिस की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड में बारिश के लिहाज से भारी रहेंगे। मौसम विभाग ने 28 जुलाई के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है, ऐसे में इन जिलों के लोगों को खास सावधानी बरतने की जरुरत है। वहीं इन जिलों में यात्रा कर रहे लोग भी बहुत जरुरी न हो तो अपनी यात्रा टाल दें औऱ सुरक्षित रहें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे