उत्तराखंड | यहां गहरी खाई में गिरी स्कूटी सवार दो लड़कियां
उत्तराखंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के थाना थत्यूड़ को सूचना मिली कि ग्राम अलमस के पास 02 लड़कियां स्कूटी से नीचे गहरी खाई में गिर गई है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुचे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) टिहरी जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो युवतियां घायल हो गई। दअरसल स्कूटी सवार दो युवतियां खाई में गिर गई, हालांकि किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।
उत्तराखंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के थाना थत्यूड़ को सूचना मिली कि ग्राम अलमस के पास 02 लड़कियां स्कूटी से नीचे गहरी खाई में गिर गई है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुचे।
मौके पर पुलिस टीम ने जल्दी जल्दी रेस्क्यू कार्य करते हुए स्कूटी सवार दोनों लड़कियों को आपदा उपकरण की सहायता से खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए 108 के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया। दोनों लड़कियों को हल्की चोटें आयी हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे