उत्तराखण्ड - घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर

टिहरी(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं दे रहा है ताजा मामला टिहरी से सामने आया है। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता मे गुलदार ने दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय मंजू देवी घास काटने के लिए जंगल गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। महिला के साथ घास लेने गई अन्य महिलाओं ने हल्ला कर किसी तरह महिला को गुलदार के चंगुल से बचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन महिला को लेकर सीएचएसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इधर घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत देखने को मिल रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे