उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्राली, तीन घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्राली, तीन घायल

accident

ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर पार्थो बैंड के पास पर मंगलवार देर रात एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।


 

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर पार्थो बैंड के पास पर मंगलवार देर रात एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात राहगीरों ने पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली पलटने की सूचना दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी उप निरक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की ट्रैक्टर ट्राली में 10 लोग सवार थे। सभी लोग मजदूरी कर वापस ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया है।

घायलों की पहचान चांद (23) पुत्र रमेश चंद्र निवासी बिहारीगढ़ यूपी, नितिन ( 21) पुत्र गोवर्धन, निवासी बिहारीगढ़ यूपी, कुलदीप (32) पुत्र चेतराम निवासी बिहारीगढ़ यूपी के रूप में हुई है।  एक युवक चांद की हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे