नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, 7 लोग घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, 7 लोग घायल

accident


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। नैनीताल से लौट रहे पर्यटकों की कार आमपड़ाव के पास 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में नौ साल की बालिका की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, झनकट खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर निवासी मो. परवेज अपनी कार से परिवार सहित  नैनीताल घूमने गए थे। सोमवार को वे लौट रहे थे ।दोपहर करीब दो बजे जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आम पड़ाव मटियाली बैंड के समीप संकरी पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई । बताया जा रहा है कि कार में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे।

राहगीरों की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, मब्बू मिया व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगोंकी मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया।

जहां डॉक्टरों ने आयशा (9) पुत्री मो. परवेज को मृत घोषित कर दिया जबकि आमिर (22), नसरीन (45), रूकसा (30), रायशा (8) मोहियुद्दीन (47), मंतशा (17) और मो. परवेज (35) का इलाज चल रहा है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे