उत्तराखंड- युवक को बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी, कार से टकराकर मौके पर ही हुई मौत
उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां हाईवे पर बाइक सवार युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंटबाजीके दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां हाईवे पर बाइक सवार युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंटबाजीके दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा बुधवार शाम नैशनल हाइवे 125 का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम सितारगंज में एन एच 125 पर युवक बाइक पर स्टंटबाजी कर रहा था तभी युवक सामने से आ रही कार से जा टकराया दुघर्टना मे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्सियो के मुताबिक हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस में शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे