उत्तराखंड में बड़ा हादसा- गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग ( उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। कुंडा-दानकोट के पास शुक्रवार देर रात एक स्कूटी करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। जिला अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अंकित (27), टीटू (23) और संदीप (27) के रूप में हुई है। तीनों युवक रुद्रप्रयाग के ही रहने वाले थे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे