उत्तराखंड - आंगन से तीन वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार ,परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड - आंगन से तीन वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार ,परिजनों में कोहराम

leopard


 श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब श्रीनगर में शुक्रवार रात गुलदार ने एक तीन वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया।

 

 

गुलदार बच्चे को घर के आंगन से मुंह में दबाकर उठा ले गया। रात भर पुलिस और वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

 

 

जानकारी के अनुसार डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड-पट्टी में रह रहा तीन वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था, तभी आसपास घात लगाए बैठा गुलदार ने पर हमला कर दिया। सूरज के चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। जब तक वो कुछ कर पाते गुलदार तब तक सूरज को अपने मुंह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया ।

मूल रूप से बरेली निवासी हरिद्वारी करीब तीन माह से यहां किराये की झोपड़ी में रह रहा था। वह फेरी का काम करता है। उसकी दो बेटियां और सबसे छोटा बेटा सूरज है। बच्चे की मां भगवान देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे