हल्द्वानी से दुखद खबर- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी से दुखद खबर- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

Dead Body


 हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट )  हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां काशीपुर को जाने वाली रेल लाइन में वार्ड नंबर 6 के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर लगने के बाद युवक का शव पटरी पर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जीआरपी चौकी लालकुआं को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर, अवंतिका कुंज देवी मंदिर फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव रेल पटरी के बीच पड़ा है। जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक की आंते एवं शरीर के अंग भी दूर-दूर तक बिखर गए।,

 

मृतक की उम्र करीब 30 साल आंकी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि युवक तड़के 4 बजे आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया होगा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे