उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां खाई में गिरने से शिक्षक की मौत, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां खाई में गिरने से शिक्षक की मौत, परिजनों में कोहराम

Dead Body


 

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ जिले से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। के गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात शिक्षक का पैर फिसल गया। जिससे वह खाई में गिर गये। हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

जानकारी के मुताबिक विक्रम सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी पुराना थल गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि बीते रोज वह स्कूल से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विक्रम सिंह पैर फिसलने की वजह से अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गए। इस घटना में विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि विक्रम सिंह की पत्नी कमला बिष्ट दो बेटों के साथ रुद्रपुर में रहती हैं। बड़े बेटे प्रशांत ने इंटर कर लिया है, जबकि छोटा बेटा तन्मय छठी में पढ़ता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे