उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां ततैयो के झुंड ने महिला पर किया हमला, दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से दुखद खबर- यहां ततैयो के झुंड ने महिला पर किया हमला, दर्दनाक मौत

sucides


 

बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट)  बागेश्वर जिले से दुखद  घटना की खबर सामने आ रही है। यहां कपकोट के बैसानी गांव में ततैयों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

 

 

जानकारी के मुताबिक बैसानी गांव निवासी हेमा देवी (40) पत्नी रविंद्र सिंह बुधवार सुबह घर के समीप खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में लगे -छत्ते से भारी संख्या में ततैयों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद परिजन जिला अस्पताल लाए। जहां महिला का उपचार किया जा रहा था। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था कि उसे हायर सेंटर ले जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन हेमा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि मृतका के दो पुत्र हैं। 14 वर्ष का पुत्र दिव्यांग है। पति बाहर नौकरी करते हैं।   सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे