गंगोत्री हाईवे में काम करते हुए नदी में गिरे BRO के दो मजदूर, एक की मौत, एक घायल
उत्तरकाशी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दुखद खबर मिली है । रविवार शाम गंगोत्री हाईवे के पास पोखू देवता मंदिर के पास काम कर रहे दो मजदूर नदी में जा गिरे।
घटना की सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान एक मजूदर की मौत हो गई। घायल मजदूर को रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है। दोनों मजदूर नेपाली मूल के बताये जा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे