उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

पौड़ी गढ़वाल ( उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।
थलीसैंण ब्लॉक के टीला रोड पर एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
हादसा पौड़ी थलीसैंण ब्लॉक में हुआ। सभी लोग पाबौ ब्लॉक स्थित प्रसिद्ध बूंखाल कालिंका देवी मंदिर के वार्षिक मेले से वापस लौट रहे थे । इसी दौरान टीला गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता से रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल सभी तीनों श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान वीरेंद्र पुत्र सरदार सिंह (23) और संतोष सिंह पुत्र रघुवीर सिंह (35), दोनों निवासी ग्राम टीला, पैठाणी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में सोहन सिंह पुत्र मदन सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम टीला थाना पैठानी, वीरेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम संखरोडी रुद्रप्रयाग, सिताब सिंह पुत्र मदन सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम संखरोडी रुद्रप्रयाग, वीरेंद्र सिंह पुत्र सूरज सिंह उम्र 28 वर्ष ग्राम टीला थाना पैठानी शामिल हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे






