उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, ट्रक के केबिन में दम घुटने से दो चालकों की मौत
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर पर खड़े ट्रक के केबिन में दम घुटने से दो चालकों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की पहचान संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव चंदवार की मढ़ैया निवासी इरफान (30) और इकरार (35) के रूप में हुई है। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, इरफान और इकरार शनिवार को ट्रक लेकर रामनगर स्थित एक स्टोन क्रशर पर बजरफुट लेने पहुंचे थे। तकनीकी कारणों से रात में लोडिंग नहीं हो सकी और रविवार तड़के ट्रक में बजरफुट भरा गया। इसके बाद दोनों ने दिन के बजाय रात में वापसी करने का निर्णय लिया।
रविवार सुबह दोनों चालकों ने ठंड से बचने के लिए ट्रक के केबिन के दरवाजे और शीशे बंद कर लिए और पेट्रोमैक्स जला लिया। इसके बाद वे केबिन में ही सो गए। बताया जा रहा है कि केबिन बंद होने और पेट्रोमैक्स जलने से ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
रविवार दोपहर करीब एक बजे तक जब ट्रक में कोई हलचल नहीं हुई तो परिचितों को संदेह हुआ। उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद केबिन का शीशा तोड़ा गया, जहां दोनों अचेत अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। सूचना मिलते ही परिजन रामनगर पहुंच गए हैं। इकरार के परिजन आसिफ ने बताया कि देर रात शव गांव लाए जाएंगे और सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
इकरार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और अपने पिता बुंदू का सहारा थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। पत्नी कल्लो पति की मौत से बेसुध है। वहीं इरफान भी ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी सायमीन और तीन मासूम बेटियों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






