उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऋषिकेश के दो युवकों की मौत हो गई।
हरिद्वार ( उत्तराखंड पोस्ट) कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऋषिकेश के दो युवकों की मौत हो गई।
ज्वालापुर से ऋषिकेश लौट रहे बाइक सवार युवक सहगल पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक के दौरान संतुलन खो बैठे। उनकी बाइक पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दोनों सड़क पर गिर पड़े, जहां पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
मृतकों की पहचान भीम यादव पुत्र धर्मवीर यादव और राम खिलावन, निवासी शीशमझाड़ी, ऋषिकेश के रूप में हुई है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने हायर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरटेक करना सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






