उत्तराखंड- यहां दो मंजिले मकान में लगी भीषण आग , ढाई माह की बच्ची की जलकर मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- यहां दो मंजिले मकान में लगी भीषण आग , ढाई माह की बच्ची की जलकर मौत

FIRE


 

उत्तरकाशी ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बड़कोट क्षेत्र के लसरी नामे तोक में एक दो मंजिला आवासीय मकान में रविवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई।

 

 

हादसे में एक नेपाली मूल की ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान व भवन जल गया।

घटना रविवार शाम 8 बजे की है। शैलेंद्र सिंह चौहान के बगीचे की देखभाल करने वाले नेपाल मूल के मन बहादुर परिवार सहित उन्हीं की दो मंजिला छानी में रहते हैं। छानी में शाम को अचानक आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मकान में रह रहे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले लेकिन मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आग की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा आग लगने के कारणों की जांच जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे