हल्द्वानी- छत से गिरने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी- छत से गिरने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

Baby


 हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के एक दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। इन्दिरा नगर क्षेत्र में दो वर्षीय मासूम बच्ची की छत से गिरने से मौत हो गई।

 

घटना मोहम्मदी चौक के पास की है, बताया गया कि बच्ची अपनी मां और 10 वर्षीय बड़ी बहन के साथ घर पर थी। करीब देर शाम 4 बजे बच्ची खेलते-खेलते रेलिंग के सहारे छत पर चढ़ने लगी, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गई।

 

 

 बच्ची को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां आईसीयू बेड न मिलने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  बच्ची आयत के पिता जाहिर पेशे से पुताई के ठेकेदार हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे