उत्तराखंड - शादी के 7 दिन बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, 6 लोग गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड - शादी के 7 दिन बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, 6 लोग गिरफ्तार

bride


 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) उधमसिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ कियाहै। शादी के महज सात दिन बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को ने पुलिस ने दुल्हन समेत गैंग के पांच अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 


एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम हसलसार उदयपुर वाटी गुढागौडजी जिला झुंझुनू राजस्थान निवासी अवतार सिंह उर्फ अतुल ने आईटीआई थाना काशीपुर पुलिस को तहरीर दी थी 19 सितंबर को उसने बिचौलिये चोमू निवासी पंकज की मदद से रिया निवासी कुंवरपुर गूलरभोज के साथ राजस्थान के श्रीमाधेपुर में शादी की थी। 25 सितंबर की रात रिया जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई।

जब उसने बिचौलिए से इस बारे में बात की तो पता चला कि रिया का असली नाम सुहानी है  और वह काशीपुर के हिम्मतपुर गांव की रहने वाली है। रिया पहले से ही शादीशुदा है उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व बाबू के साथ हो चुका है।

कहा कि रिया ने अपनी मां रेखा, सिमरन, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर, प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर आैर अपने पति बाबू के साथ मिलकर अपने नाम की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी की है।

आरोप है रिया की मौसी पाल कौर निवासी गूलरभोज व रिया के मुंह बोले भाई अनूप तिवारी ने बताया कि रिया काफी गरीब है। उसके माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। विवाह के सामान आदि लाने के बहाने उसने कुछ पैसे की मदद करने को कहा तो उसने अनूप तिवारी के खाते में 95 हजार रुपए और 70 हजार रुपये नकद लिए

तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रिया उर्फ सुहानी, रेखा, सिमरन, अनूप तिवारी, पाल कौर, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू, प्रवीण कुमार उर्फ रामबाबू, पंकज व बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके  खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे