उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के थापक नगला निवासी प्रकाश सिंह पुत्र कश्मीर सिंह पश्चिम बंगाल के कंचन पारा पोस्ट पर शहीद हो गए।
ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के थापक नगला निवासी प्रकाश सिंह पुत्र कश्मीर सिंह पश्चिम बंगाल के कंचन पारा पोस्ट पर शहीद हो गए। रविवार की सुबह सेना मुख्यालय से मिली सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थापक नगला निवासी प्रकाश सिंह 1811 मीडिएम रेजीमेंट पश्चिम बंगाल में तैनात थे। सेना मुख्यालय ने उनके निधन की सूचना परिजनों को दी गई है। । गांव में जवान के निधन की खबर से लोग जवान के घर पर पहुंचने लगे है। जवान का निधन कैसे हुआ फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
प्रकाश अपने पीछे पत्नी व तीन वर्ष की बच्ची अश्मीत को छोड़ गए हैं। उनके माता पिता का निधन पहले ही हो चुका है । उनके निधन की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे