उत्तराखंड में बड़ा हादसा - यहां तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर , 6 लोग गंभीर रुप से घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड में बड़ा हादसा - यहां तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर , 6 लोग गंभीर रुप से घायल

ghhhhhhhhhhhh

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बड़ा हादसा है गया । यहां ट्रांजिट कैंप के कृष्णा कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान में खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया  इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।


 

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बड़ा हादसा है गया । यहां ट्रांजिट कैंप के कृष्णा कॉलोनी में एक दो मंजिला मकान में खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया  इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक कृष्ण कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप निवासी प्रेम नारायण कश्यप के घर रिश्तेदार आए हुए थे। बृहस्पतिवार की शाम प्रेम नारायण बेटी नीतू व रिश्तेदार भूपराम घर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नीतू खाना बनाने के लिए किचन में गई थी। सिलिंडर खत्म होने पर उसने दूसरा सिलिंडर लगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं लगा सकी। नीतू ने फूफा भूपराम को आवाज दी तो उसने सिलिंडर को चूल्हे में फिट किया।

 

जैसे ही भूपराम ने चेक करने के लिए माचिस जलाई तो वहां भयंकर धमाका हो गया। धमाके में नीतू (17) और भूपराम (41) बुरी तरह झुलस गए। विस्फोट इतना तेज था कि उस घर के एक हिस्से की पूरी दीवाल उड़ गई। दोमंजिला मकान का मलवा पीछे रह रहे अमृत गुआ और मदनलाल के मकान पर जा गिरा। जिसमें कल्पना (36), उसकी बेटी दीपिका (6), बेटा दीपांकर (13) और दूसरे घर में मौजूद मदनलाल की बेटी विनीता (15) घायल हो गई। घटना के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई घायल लोगों को निजी गाडियों से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

घटना की खबर मिलते ही विधायक शिव अरोरा मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पूरे घटना का स्थलीय निरीक्षण किया और उसके पश्चात घायलों को जिला हॉस्पिटल में प्राथमिकता से उपचार दिए जाने के निर्देश दिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे