उत्तराखंड में बड़ा हादसा - बाइक व कार की भिड़ंत में मामा- भांजे की मौत, 3 गंभीर घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड में बड़ा हादसा - बाइक व कार की भिड़ंत में मामा- भांजे की मौत, 3 गंभीर घायल

accident


उधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जनपद से बड़ो हादसे की खबर सामने आई है। यहां बाजपुर में रविवार देर रात बाइक व कार की भिड़ंत में मामा और भांजे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

 

जानकारी के मुताबिक केलाखेडा निवासी इमरान (22), अपनी बहन रिजवाना, 35) भांजा अरहान (4), फिरासत (3) और भांजी ईदानूर (2) को  रविवार की शाम मायके से ससुराल दोराहा छोड़ने जा रहा था इसी दौरान रुद्रपुर हाईवे पर बाइक कार से टकरा गई।

हादसे में  बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। आस-पास के लोगों द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बाजपुर लाया गया, जहां इमरान और अरहान को मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि रिजवाना, फिरासत और ईदानूर को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।

 

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले ली है, जबकि चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे