उत्तराखंड से बड़ी खबर- यहां जहरीली गैस रिसाव से मचा हड़कंप, 25 लोग अस्पताल में भर्ती

उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव से होने से 25 लोग बेहोश हो गए हैं। रिसाव इतना खतरनाक बताया गया कि पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई ।
रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव से होने से 25 लोग बेहोश हो गए हैं। रिसाव इतना खतरनाक बताया गया कि पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई ।
घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित एसडीआरएफ की जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कबाड़ी की दुकान से एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ था। जिसके बाद लोग उसकी चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए थे। गैस सिलेंडर को टीम द्वार डिस्पोज कर दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे