गौतम ने जेईई मेन्स की परीक्षा में किया उत्तराखंड टॉप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

गौतम ने जेईई मेन्स की परीक्षा में किया उत्तराखंड टॉप

444

जेईई मेन-प्रथम का रिजल्ट सोमवार को घोषित हो गया हैं। जिसमें उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के गौतम अरोरा ने टॉप किया है।


 

उधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) जेईई मेन-प्रथम का रिजल्ट सोमवार को घोषित हो गया हैं। जिसमें उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के गौतम अरोरा ने टॉप किया है।

 

जेईई मेन्स में कक्षा 12 के छात्र गौतम अरोरा ने गौतम ने 99.916 प्रतिशत अंक हासिल किए है।। उनकी कामयाबी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार में खुशी की लहर है।

 

गौतम भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र है। उनके पिता चरणजीत अरोरा उधमसिंह नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी है। गौतम ने कक्षा 12 की शिक्षा के साथ ही  कोचिंग हासिल कर जेईई मेन्स की तैयारी की कोचिंग के दौरान मिलने वाली पाठ्य सामग्री के साथ ही लगातार मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का काम गौतम ने किया।  गौतम अपनी पढ़ाई के प्रति लगातार समर्पण भाव के साथ प्रयास से सफलता हासिल की है गौतम की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक में भी खुशी की लहर है।

बता दें कि इस वर्ष जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।  इन टॉपरों में तेलंगाना के सबसे ज्यादा छार छात्र हैं। आंध्र प्रदेश से तीन छात्र इस लिस्ट में हैं। उत्तर प्रदेश से सुमित्रा गर्ग, पंजाब से मृणाल गर्ग, हरियाणा से सार्थक माहेश्वरी, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, जबकि उत्तराखंड से गौतम अरोड़ा ने उत्तराखंड टॉप किया है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे