उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 युवकों की मौत
उधम सिंह नगर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । यहां सोमवार को रुद्रपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है । यहां सोमवार को रुद्रपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बाइक दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, बाइक संख्या UK18 d4778 का चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई एक बाइक संख्या UP 20 BJ 8459 से टकरा गया।
सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पंहुचाया, जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मजीद निवासी जसपुर और सरवन पुत्र स्व. राजेश निवासी इलाहाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इसरार पुत्र सराफत निवासी जसपुर और पितंबर पुत्र अज्ञात निवासी इलाहाबाद घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर भेजा गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे