उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां सड़क हादसे में IIM के छात्र की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां सड़क हादसे में IIM के छात्र की दर्दनाक मौत

accident

उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आईआईएमके छात्र की मौत हो गई।


 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आईआईएमके छात्र की मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बिहार के रहने वाले रंजन ठाकुर पुत्र रामलोचन ठाकुर काशीपुर में आईआईएम में पीएचडी प्रथम वर्ष का छात्र था। वह रामनगर रोड स्थित देवस्थली कालोनी में रहता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम वह संस्थान से बाइक से अपने किराये के कमरे की ओर जा रहा था । इसी दोरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने रंजन ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक रंजन के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करा शव काशीपुर पहुंचे परिजनों के हवाले कर दिया है, जिसके बाद परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार करने के लिए अपने साथ बिहार ले गए।

 

 

 

 

हादसे की सूचना पाकर बुधवार सुबह आर्मी में तैनात भटिंडा पंजाब से चचेरे भाई हरिराम ठाकुर और दिल्ली से चचेरी बहन विद्यावती अपने पति अजय कुमार के साथ मोर्चरी पहुंचीं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उन्हें सौंप दिया। उन्होंने बताया कि जुलाई में ही पीएचडी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। रंजन स्कॉलरशिप के तहत यहां प्रवेश लेने आया था। मृतक रंजन के पिता आसाम के बढ़गांम के डिग्री कालेज में तैनात हैं।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे