उत्तराखंड | द्रोणासागर स्थित एएसआई के संग्रहालय पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, हर कदम पर आया गुस्सा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | द्रोणासागर स्थित एएसआई के संग्रहालय पहुंचे आयुक्त दीपक रावत, हर कदम पर आया गुस्सा

Deepak Rawat

मंडलायुक्त दीपक रावत ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संग्रहालय अपने इतिहास से सीधे-सीधे जुड़ने एंव रूबरू होने का सबसे सशक्त माध्यम होने के साथ ही इतिहास को जानने एंव ज्ञानवर्धक का प्रमुख साधन होता है।


 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) मंडलायुक्त दीपक रावत ने द्रोणासागर में स्थित एएसआई के संग्रहालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संग्रहालय में अत्यधिक संख्या में कीट-मकौड़े पाए जाने पर सख्त नाराज़गी ज़ाहिर की।

मंडलायुक्त ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संग्रहालय अपने इतिहास से सीधे-सीधे जुड़ने एंव रूबरू होने का सबसे सशक्त माध्यम होने के साथ ही इतिहास को जानने एंव ज्ञानवर्धक का प्रमुख साधन होता है।

उन्होंने सख्त नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि संग्रहालय सभी प्रकार से संरक्षित व सुरक्षित होना चाहिए ताकि ऐतिहासिक वस्तुओं को भी नुकसान न पहुँच सके। मंडलायुक्त ने ऐतिहासिक गोविषाण टीले पर ऐतिहासिक द्वार, कुआं तक जाने वाला रास्ते पर झाड़ियां उगी होने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।

जिलाधिकारी ने कहा कि एनओसी लेकर द्रोणासागर का सौन्दर्यकरण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिको ने भी द्रोणासागर से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिया व समस्याएं रखी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, नगर आयुक्त विवेक रॉय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एएसआई के कार्मिक रंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे