उत्तराखंड | बिना तैयारी के पहुंचे अधिशासी अभियंता, कमिश्नर दीपक रावत ने लगाई फटकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | बिना तैयारी के पहुंचे अधिशासी अभियंता, कमिश्नर दीपक रावत ने लगाई फटकार

Deepak

मंडलायुक्त दीपक रावत ने बुधवार को ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में को छतरी चौराहा पहुँचकर निर्माणाधीन आरओबी का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा आरओबी निर्माण से सम्बंधित आधी अधूरी जानकारियां देने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।


 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) मंडलायुक्त दीपक रावत ने बुधवार को ऊधम सिंह नगरर जिले के काशीपुर में को छतरी चौराहा पहुँचकर निर्माणाधीन आरओबी का स्थलीय निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा आरओबी निर्माण से सम्बंधित आधी अधूरी जानकारियां देने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने आरओबी निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु अधिशासी अभियंता से लिखित में जानकारी लेते हुए अभियंता को निर्देश दिए कि ग्राउंड इरेशन कार्य का टेंटेटिव प्रस्ताव रेलवे को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि कार्य मे अनावश्यक विलम्ब न हो।

उन्होंने निर्माणाधीन स्थल पर कंपनी का एक भी कर्मचारी न पाए जाने एंव जनता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सम्बन्धित कम्पनी पर एक माह की पेनाल्टी लगाने और निर्माण कार्य मे देरी करने पर प्रत्येक बिल से नियमानुसार 10 प्रतिशत धनराशि कटौती करने के निर्देश दिए।

अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि ग्राउंड इरेशन कार्य 12 अगस्त तक, ट्रांसपोर्टेशन कार्य 22 अगस्त तक, साइट इरेशन कार्य 10 अक्टूबर तक व प्रोजेक्शन कंप्लीशन कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे