उत्तराखंड | सुबह-सुबह किसान नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस, देखिए वीडियो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | सुबह-सुबह किसान नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस, देखिए वीडियो

00000

ऊधम सिंह नगर में एक सनसनीखेज वारदात में काशीपुर के ग्राम जुड़का में बदमाशों ने एक किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।


 

ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट) ऊधम सिंह नगर में एक सनसनीखेज वारदात में काशीपुर के ग्राम जुड़का में बदमाशों ने एक किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 8 बजे की है। जुड़का नंबर दो निवासी महल सिंह 70 गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान यहां बाइक सवार नकाबपोश पहुंचे। हमलावरों ने 5 राउंड फायरिंग की। जिससे महल सिंह यही जमीन पर गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

गोलियों के आवाज सुन परिजन दौड़े बाहर चले आए, तो देखा महल सिंह जमीन पर गिरे थे। आनन फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बटी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। प्रथमिक जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश में हत्या का लग रहा है, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे