उत्तराखंड | चलती ई- रिक्शा से बीच चौराहे पर गिरी मासूम, जांबाज सिपाही ने ऐसे बचाई जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | चलती ई- रिक्शा से बीच चौराहे पर गिरी मासूम, जांबाज सिपाही ने ऐसे बचाई जान

ppppppppp


 

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) कहते हैं न 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', इस कहावत को सही में समझे तो , मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा बलवान होता है। ऐसा ही एक घटना काशीपुर में घटित हुई । यहां सीपीयू के सिपाही की जांबाजी से एक मासूम की जान बच गई।

 

घटना उघमसिंह नगर के काशीपुर की है। रविवार दोपहर शहर के व्यस्तम चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) में तैनात कांस्टेबल सुंदर सिंह यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक ई- रिक्शा चीमा चौराहे से गुजरी। इसी दौरान झटका लगने से उसमें सवार एक महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी।

सामने से बस आ रही थी,  कांस्टेबल सुंदर सिंह ने सामने से आ रही बस को नजरअंदाज कर तेज गति से लपक कर बच्ची को सड़क से उठा लिया और उसकी मां को सौंप दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर सिपाही की खूब प्रशंसा की जा रही है। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि सिपाही सुंदर ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे