उत्तराखंड | शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों के लोग संभलकर रहें

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। खासकर मैदानी जिलों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीतलहर कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रही है औऱ फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। खासकर मैदानी जिलों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीतलहर कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रही है औऱ फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने यहां 24 घंटे में प्रचंड शीतलहर की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे