उत्तराखंड | ऐसे रची गई सौरभ बहगुणा की हत्या की साजिश, कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा राजनीति में प्रवेश करने से लेकर आज तक हमेशा स्वयं को एक जनसेवक माना और उसी प्रकार से कार्य करने की कोशिश भी की है। मगर बड़ा ही दुख हुआ जब यह ज्ञात हुआ कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा मेरे खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही थी।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिल रही है। धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौरभ बहुगुणा ने क्या कहा ?
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा राजनीति में प्रवेश करने से लेकर आज तक हमेशा स्वयं को एक जनसेवक माना और उसी प्रकार से कार्य करने की कोशिश भी की है। मगर बड़ा ही दुख हुआ जब यह ज्ञात हुआ कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा मेरे खिलाफ हत्या की साजिश रची जा रही थी।
बहुगुणा ने कहा हमेशा की भांति मेरी कुशलक्षेम पूछने और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार। आपका साथ जब तक है, मैं मजबूती के साथ खड़ा हूं। साथ बनाए रखिए, हम हर चुनौती से पार पा लेंगे।
क्या है पूरा मामला ?
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कैबिनेट मंत्री की हत्या करने की साजिश हल्द्वानी जेल में चार माह पूर्व रची गई थी। आरोप लगाया कि हीरा सिंह गेहूं चोरी मामले में अपनी गिरफ्तारी और खनन का कारोबार बंद होने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जिम्मेदार मानता है।
तहरीर में जिक्र है कि हल्द्वानी जेल में आरोपी की यूपी निवासी सतनाम से मुलाकात हुई। उसने सतनाम से कहा कि मंत्री की हत्या करनी है, चाहे जितने रुपये खर्च हो जाएं। सतनाम ने अपने दोस्त किच्छा के मो. अजीज उर्फ गुड्डू को बड़ा अपराधी बताते हुए उसे सुपारी देने की बात कही। साथ ही उसके जेल से बाहर निकलने पर एक अन्य साथी हरभजन सिंह के गुड्डू से मिलवाने की बात कही। इस तरह हीरा अपने साथियों के साथ मंत्री की हत्या की साजिश रच रहा था। जेल से छूटकर आए हीरा पर नजर रखी तो उसे कैबिनेट मंत्री की सभाओं में रेकी करते हुए देखा गया।
पुलिस ने मंत्री के प्रतिनिधि उमाशंकर की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है औऱ मामले की जांच शुरु कर दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे