उत्तराखंड- मां ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया, मां और बेटे की मौत

काशीपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) उधमसिंहनगर के काशीपुर से सनसनीखेज घयना की खबर सामने आई है। यहां कुंडा क्षेत्र में में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कचनाल गाजी निवासी चुन्ना लाल ने अपनी बेटी कुसुमलता का विवाह लगभग छह साल पहले यूपी के दढ़ियाल, जिला रामपुर निवासी रामकिशोर से हुआ था।
बताया गया है कि कुसुमलता का ग्राम गंगापुर में किसी रिश्तेदारी में आना जाना था जहां उसकी मुलाकात राजा से हुई। और दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।
कुसुम का पति के साथ विवाद चल रहा था। दोनों के बीच सुलह कराने के लिए गांव में पंचायत बैठाई गई लेकिन कुसुमलता पिछले डेढ़ साल से अपने दो बच्चों को लेकर राजा के साथ ही रहने लगी।
एक महीने पहले गंगापुर में उसकी तीसरी संतान हुई। मंगलवार को राजा कहीं काम करने गया था। जिसके बाद कुसमलता ने दीपिका और लव को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान कुसुमलता और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि चार साल की बेटी अब भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे